×

ENG vs IND: हेडिंग्ले में कपिल और गांगुली ही जीत पाए हैं टेस्ट, क्या गिल कर पाएंगे करिश्मा?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से हेडिंग्ले टेस्ट से होगा. इस मैदान पर भारत के लिए सिर्फ कपिल देव और सौरव गांगुली ही टेस्ट जीत पाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 18, 2025 6:22 PM IST

ENG vs IND Headingely Test: भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड की धरती पर विजयी होने की मुश्किल चुनौती की शुरुआत करने के लिए तैयार है. हेडिंग्ले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान इंग्लैंड से पहला टेस्ट खेलेगी.

एक्यूवेदर के अनुसार, शुक्रवार को टेस्ट का पहला दिन पांच दिनों में सबसे गर्म होगा, जिसमें तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि शनिवार को तापमान लगभग समान रहेगा, लेकिन दक्षिण दिशा से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी.

लीड्स में कैसा रहेगा मौसम?

रविवार का दिन पिच पर काफी घटनापूर्ण रहेगा, जिसमें लीड्स में बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिसमें 91% बादल छाए रहेंगे. 54 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. चौथे और पांचवें दिन तापमान 21 और 23 डिग्री तक गिर जाएगा, दोनों दिनों में बारिश होने की 25 प्रतिशत संभावना है.

ब्रेंडन मैकुलम को 2022 में मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद से 22 मैचों में, जिस टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना है, उसने 15 में से नौ मौकों पर जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने के छह प्रयासों में हार का सामना करना पड़ा है.

लीड्स में आमतौर पर मध्य-श्रृंखला टेस्ट की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस स्थल पर शुरुआती मैच खेले जाने के साथ, लीड्स के मुख्य ग्राउंड्समैन रिचर्ड रॉबिन्सन ने क्रिकइन्फो से बात की और बताया कि विकेट पहले दिन शुरुआती सीम और उछाल देगा, लेकिन संभावित रूप से सपाट हो जाएगा, जिससे बल्लेबाजों को कुछ मदद मिलेगी.

सिर्फ कपिल देव और सौरव गांगुली जीत पाए हैं टेस्ट

भारत ने 1952 में इस मैदान पर अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तब से, उन्होंने इस मैदान पर सात मैचों में भाग लिया है, जिसमें से केवल दो बार ही वे विजयी हुए हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. इस मैदान पर टीम की दो जीतें 1986 में कपिल देव और 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में हुई थीं. उनकी सबसे हालिया उपस्थिति 2021 में विराट कोहली के कप्तान के रूप में कार्यकाल के दौरान हुई थी, जो एक पारी और 76 रनों से करारी हार के साथ समाप्त हुई थी.

TRENDING NOW

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट शुक्रवार, 20 जून को शुरू होगा. मैच दोपहर 3:30 बजे आईएसटी से शुरू होने वाला है. भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीम जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.