×

सौरव गांगुली ने कोलकाता के पाश इलाके में खरीदा नया घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

सौरव गांगुली फिलहाल अपने परिवार के साथ बेहला में बीरेन रॉय रोड स्थित अपने पैतृक के घर में रहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - May 22, 2022 7:17 PM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सेंट्रल कोलकाता में करीब 40 करोड़ रुपये में एक नया घर खरीदा है। गांगुली का नया घर लोअर रॉडन स्ट्रीट पर स्थित है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस जगह पर अभी 2 मंजिला बिल्डिंग है। यहां नया घर बनाने के लिए इस बिल्डिंग को ढहा दिया जाएगा।

सौरव गांगुली फिलहाल अपने परिवार के साथ बेहला में बीरेन रॉय रोड स्थित अपने पैतृक के घर में रहते हैं। इसी घर में गांगुली का बचपन बीता है और यहीं से उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान बनने तक का सफर तय किया।

गांगुली ने हाल ही में मीडिया से मुखाबित होते हुए कहा कहा था कि वह सैंट्रल कोलकाता में एक नया घर लेकर खुश हैं। इससे उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जिस घर में वह 48 साल तक रहे, उसे छोड़ना मुश्किल है। बिजनेसमैन अनुपमा बागरी, उनके चाचा केशव दास बिनानी और उनके बेटे निकुंज ने मिलकर गांगुली को ये प्रॉपर्टी बेची हैं। सूत्रों के मुताबिक, गांगुली अपनी मां निरूपा गांगुली, पत्नी डोना और बेटी सना के साथ इस नए घर के सह-मालिक होंगे।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद गांगुली BCCI के अध्यक्ष पर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।