×

'...तब दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमने कहा था-जाओ चिंता मत करो हम इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएंगे'

श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा ने एक शो के दौरान कही ये बात

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 13, 2020 4:21 PM IST

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का एक किस्सा याद करते हुए टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली के बारे में बताया है. इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उस समय गांगुली उनके ड्रेसिंग रूम में आए थे. उस साल चैंपियंस ट्रॉफी के दो फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गए थे और भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था.

श्रीलंकाई  ऑलराउंडर से हुआ था विवाद 

संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, ‘मुझे एक वनडे मैच का किस्सा याद है जहां उनका रसेल आर्नल्ड से विवाद हो गया था. मुझे लगता है कि दादा को अंतिम चेतावनी दी गई थी और अंपायर ने उनकी शिकायत की थी.

‘हम इसे मुद्दा नहीं बनाएंगे’ 

उन्होंने कहा, ‘दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमसे बात की और कहा कि अगर यह चलता रहा तो वह प्रतिबंधित हो जाएंगे. हमने कहा था कि चिंता ना करो हम इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएंगे और उन्हें कुछ नहीं होगा.’

TRENDING NOW

आर्नल्ड इस मैच में लगातार पिच के बीचों बीच दौड़ रहे थे और गांगुली बार-बार उन्हें याद दिला रहे थे कि वह ऐसा ना करें. इस मामले में बाद मेंअंपायर को दखल देना पड़ा था.