×

सौरव गांगुली के डांस वाले वीडियो ने किया सबकों हैरान

45 साल के गांगुली ने 113 टेस्‍ट मैचों में 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 13, 2018 6:17 PM IST

कभी क्रिकेट के मैदान में अपने आक्रामक तेवर के लिए फेमस रहे भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्‍तानों में से एक सौरव गांगुली इन दिनों सुर्खियों में हैं। बाएं हाथ के इस पूर्व सलामी बल्‍लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें गांगुली एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-sandeep-lamichhane-becomes-2nd-youngest-overseas-player-to-take-a-wicket-711733″][/link-to-post]

अपनी बेहतरीन कप्‍तानी और शानदार बल्‍लेबाजी का छाप छोड़ चुके गांगुली इस वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी नाइट क्‍लब की बताई जा रही है। ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से पॉपुलर गांगुली इस वीडियो में ऑरेंज कलर का शर्ट और ब्‍लैक कलर का पैंट पहने नजर आ रहे हैं। दादा मशहूर गायक मीका सिंह के गाना  ‘सुबह होने ना दे’ पर डांस फ्लोर पर  जमकर डांस कर रहे हैं। ‘गांगुली का यह वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

यूट्यूब पर पोस्ट किए गए गांगुली के इस डांस वीडियो से ये तो नहीं पता चल पा रहा है कि ये कब का है। लेकिन उनके डांस करने का अंदाज उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद भी गांगुली इस समय क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय हैं। वह इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के अध्‍यक्ष हैं।

TRENDING NOW

45 साल के सौरव गांगुली ने 113 टेस्‍ट मैचों में 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। 311 वनडे में गांगुली ने 41.02 की औसत से 22 शतक और 72 अर्धशतक की मदद से 11,363 रन बनाए हैं।