×

इसी महीने खत्‍म हो रहा है कार्यकाल, सौरव गांगुली बोले- अब तक पता नहीं मेरे साथ…

सौरव गांगुली अपने कार्यकाल के चार महीने कोरोना की भेंट चढ़ने से खासे निराश हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 12, 2020 1:35 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कार्यकाल खत्‍म होने वाला है. इस छोटे से कार्यकाल का बड़ा समय कोरोना की भेंट चढ़ गया जिससे दादा काफी निराश हैं. उन्‍होंने कहा कि पता नहीं मुझे विस्‍तार दिया जाएगा या नहीं.

इंडिया टुडे के कार्यक्रम में सौरव गांगुली से उनके और सचिव जय शाह के कार्यकाल में विस्तार के लिए बीसीसीआई की उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका पर सवाल किया गया था. इसपर उन्‍होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हमें विस्तार मिलेगा या नहीं. अगर नहीं मिलता, हम पद पर नहीं रहेंगे, मैं कुछ और करूंगा.’’

पदाधिकारियों के कार्यकाल को सीमित करने वाले लोढा समिति के प्रशासनिक सुधारों के अनुसार गांगुली और शाह का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.

विराट से बात करूंगा…

सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘मैं उसके (कोहली के) संपर्क में हूं, उसे कह रहा हूं कि तुम्हें फिट रहना होगा. तुमने छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दौरे के लिए तैयार और फिट रहें. फिर वह चाहे मोहम्मद शमी हो या जसप्रीत बुमराह या इशांत शर्मा या फिर हार्दिक पंड्या जब वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो अपनी शीर्ष मैच फिटनेस पर होने चाहिएं.’’

TRENDING NOW

पूर्व भारतीय कप्तान ने इस महामारी के बीच बोर्ड के संचालन में आ रही परेशानियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह अवास्तविक है. चार महीने से हम मुंबई में अपने कार्यालय नहीं गए. बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में यह मेरा सातवां या आठवां महीना है जिसमें से चार महीने कोरोना वायस की भेंट चढ़ गए.’’