×

सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर की शापिंग की आदत का खुलासा किया

सौरव गांगुली ने एक शो के दौरान सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण की आदतों का खुलासा किया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 1, 2016 4:18 PM IST

सौरव गांगुली ने एक शो के दौरान सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की आदतों का खुलासा किया © CricketCountry
सौरव गांगुली ने एक शो के दौरान सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की आदतों का खुलासा किया © CricketCountry

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बारे में बड़ा खुलासा किया है। गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान ये खुलासा किया। गांगुली ने कहा कि सचिन को सिर्फ रन बनाने और शापिंग करते थे बाकि चीजों से उन्हें कोई मतलब नहीं था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने के बाद अगले दिन उन्हें अरमानी या वर्साची के स्टोर में शापिंग करते हुए देखा जा सकता था। गांगुली ने सचिन को सबसे शानदार कपड़ों का कलेक्शन रखने वाला खिलाड़ी भी बताया।

गांगुली ने इस शो के दौरान अन्य साथी खिलाड़ियों की आदतों का भी जिक्र किया। जब उनसे पूछा गया कि टीम में सबसे अंतिम समय में टीम बस में आने वाला खिलाड़ी कौन था तो इस पर गांगुली ने वीवीएस लक्ष्मण का नाम लिया। उन्होंने बताया कि वो टीम बस में आने में हमेशा लेट होते थे। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी होती थी उनकी बैटिंग से पहले नहाने की आदत से। गांगुली ने लक्ष्मण की इस आदत के बारे खुलासा करते हुए कहा कि लक्ष्मण आपको हार्ट अटैक दिला सकते थे। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गांगुली ने बताया कि एक टाइम में वो नंबर 5 और लक्ष्मण नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते थे और लक्ष्मण को बल्लेबाजी से पहले नहाने की आदत थी। मैदान पर नंबर 3 और नंबर 4 बल्लेबाज बैटिंग कर रहे होते थे और लक्ष्मण नहा रहे होते थे। मैं नंबर 6 होने की वजह से बैटिंग के लिए तैयार नहीं होता था। ऐसे में मैं उनको बाथरूम में आवाज देता रहता था कि आप बाहर निकलो और पैड पहन कर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहो। [भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट, हिंदी लाइव ब्लॉग]

TRENDING NOW

गांगुली ने जहीर खान के बारे में भी बड़ा खुलासा किया। जहीर ने गांगुली के बारे में बताया था कि वो अक्सर टेस्ट मैचों के दौरान गांगुली को सुबह- सुबह मूझे शार्ट गेंद करने को कहते थे। इसके जवाब में गांगुली ने कहा कि जहीर जब भी सुबह मैदान में आते थे तो उनको देखकर ऐसा लगता था मानों वो सो रहे हो, यही कारण था कि मैं शुरू के कुछ ओवरों में उनको शार्ट गेंद करने को कहता था ताकि उनके कंधे और आंखें दोनों खुल जाए।