Advertisement

सौरव गांगुली ने अनुराग ठाकुर से कहा, भारतीय टीम को आपकी जरूरत

अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में अपनी असहमति व्यक्त की थी जिसके बाद ही अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

सौरव गांगुली ने अनुराग ठाकुर से कहा, भारतीय टीम को आपकी जरूरत
Updated: July 9, 2017 4:43 PM IST | Edited By: Devbrat Bajpai

सौरव गांगुली © Getty Images सौरव गांगुली © Getty Images

पिछले साल बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आनन-फानन में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। अब ठाकुर को सौरव गांगुली के रूप में एक नया साथी मिल गया है। हाल ही में अनुराग ठाकुर ने सौरव गांगुली को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। जवाब में सौरव गांगुली ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी वापसी की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली का 8 जुलाई को जन्मदिन था। इस जन्मदिन के अवसर पर अनुराग ठाकुर ने सौरव गांगुली को ट्वीट करते हुए लिखा था, "डियर सौरव गांगुली जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं। आप ऐसे ही नए नवेले क्रिकेटरों को प्रेरित करते रहें।"

— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 8, 2017

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 8, 2017

 

इसके जवाब में सौरव गांगुील ने लिखा, "डियर अनुराग ठाकुर बहुत-बहुत शुक्रिया... आपकी टीम इंडिया में जरूरत है।" उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में अपनी असहमति व्यक्त की थी जिसके बाद ही अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया था। सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

इसके अतिरिक्त वह क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य भी हैं। सीएसी को कल यानि 10 जुलाई को टीम इंडिया के नए कोच का चुनाव करना है। उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। तबसे टीम इंडिया के कोच पद के लिए ढूंढाई और तेज हो गई है। कोच पद के लिए वैसे तो कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया है लेकिन उनमें वीरेंद्र सहवाग और रवि शास्त्री सबसे आगे माने जा रहे हैं।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement