×

मोहम्मद कैफ ने महेंद्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि इन्हें बताया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

39 वर्षीय कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट और 125 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 10, 2020 3:00 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohmmad Kaif) ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कैफ ने सोशल मीडिया ‘हेलो’ ऐप के लाइव चैट शो में ये बात कही.

गौतम के ‘गंभीर’ बोल-खिलाड़ी भी हो सकते हैं COVID-19 के शिकार, उन्हें इस खतरे के साथ ही खेलना होगा

बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के लिए विख्यात कैफ ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), अनिल कुंबले (Anil Kumble) और एमएस धोनी (MS Dhoni) में से गांगुली को सबसे उपर रखा. उत्तरप्रदेश के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘गांगुली भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं जिनकी अगुआई में टीम इंडिया ने कई उपलब्धियां हासिल की. ‘

‘ सपना हुआ साकार’

कैफ का कहना है कि उनका सपना इंडिया के लिए खेलने का था जो पूरा हुआ. उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंगरूम शेयर करना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. बकौल कैफ, ‘ एक छोटे से शहर के लड़के का सपना टीम इंडिया के लिए खेलने का था. और मैंने उसे हासिल कर लिया. उस समय यूपी से क्रिकेट में अधिक मौके नहीं थे. लेकिन अब कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने यूपी की ओर से खेला है. मेरे पिता भी क्रिकेटर थे. मैं भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चला.’

Happy Mother’s Day 2020: सहवाग बोले-मां जैसा कोई नहीं, जानिए सचिन और रहाणे ने किस तरह किया याद

टेस्ट में एक और वनडे में 2 शतक हैं कैफ के नाम  

TRENDING NOW

39 वर्षीय कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट और 125 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में एक शतक के साथ कुल 624 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 2 शतकों के साथ उनके नाम 2753 रन दर्ज हैं.