×

कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली के डगआउट में ही बैठेंगे गांगुली

सोरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष हैं। ऐसे में दिल्‍ली के खिलाफ मैच में हितों के टकराव का मामला सुर्खियों में रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 11, 2019 10:18 PM IST

हितों के टकराव के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली फ्रेंचाइजी के सलाहकार सौरव गांगुली गुरुवार को टीम को अभ्यास कराते नजर आये और उन्होंने स्पष्ट किया कि वो केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली के डगआउट में बैठेंगे।

पढ़ें:- दिल्ली के गेंदबाज हर्षल पटेल फ्रेक्चर के कारण IPL से हुए बाहर

दिल्ली की जर्सी पहने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ईडन गार्डंस पहुंचे। उन्होंने पिच का मुआयना भी किया। बाद में उन्हें टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत करते देखा गया, जिन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केकेआर के खिलाफ वो पूरा तेज आक्रमण उतारेंगे।

पोंटिंग ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘हमारे विचार मिलते हैं और यही वजह है कि साथ काम करना आसान है। हमारी अपने खेलने के दिनों से अच्छी बनती है। मुझे उनका साथ अच्छा लगता है।’’

पढ़ें:- आंद्रे रसेल स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा खतरा नहीं लेते हैं -कुलदीप यादव

TRENDING NOW

बता दें कि हितों के टकराव को लेकर बीसीसीआई के लोकपाल के पास बंगाल के कुछ क्रिकेट फैन्‍स ने शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष हैं। ऐसे में जब वो दिल्‍ली के सलाहकार कोच के रूप में ईडन गार्डंस में मेजबान टीम के खिलाफ खेलने के लिए आएंगे तो हितों का टकराव जरूर होगा। शिकायत पर लोकपाल ने गांगुली को नोटिस जारी कर इस संबंध में अपना जवाब देने के लिए कहा था। गांगुली ने अपना लिखित जवाब उन्‍हें सौंप दिया था।