This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम का ऐलान; ट्रिस्टन स्टब्स को मिला डेब्यू का मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज 9 जून से दिल्ली में शुरू होगी और बाकी चार मैच कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बैंगलोर में होंगे.
Written by India.com Staff
Last Published on - May 17, 2022 1:44 PM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को भारत दौरे पर होने वाली पांच मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को T20I डेब्यू कॉल का मौका दिया गया है.
21 साल के स्टब्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) टी20 चैलेंज में अपनी पॉवर-हिटिंग से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने सात मैचों में 48.83 के औसत और 183.12 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए थे.
सीमित ओवर फॉर्मेट में इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के चोटिल घायल टाइमल मिल्स के विकल्प के रूप में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल किया गया था.
इसके अलावा दिसंबर 2021 से चोट की वजह से मैदान से दूर चल रहे एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को भी टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है. नॉखिया चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहे हैं.
तेज गेंदबाज नॉर्खिया के साथ रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भी प्रोटियाज टीम में वापसी की है. वहीं वेन पार्नेल को 2017 के बाद पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है.
टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम में क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रासी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन जैसे अन्य आईपीएल खिलाड़ी शामिल हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज 9 जून से दिल्ली में शुरू होगी और बाकी चार मैच कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बैंगलोर में होंगे.
South Africa’s Complete T20I Squad For Series vs India:
TRENDING NOW
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन , मार्को जेनसन.