×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान

15 सदस्यीय प्रोटियाज टीम में शामिल हैनरिक क्लासेन और वियान मुल्डन को इ सीरीज में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 24, 2018 6:37 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय इस टीम में भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैनरिक क्लासेन को जगह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका के नियमित विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के चोटिल होने पर क्लासेन को टीम में जगह दी गई थी। सीमित फॉर्मेट में उनकी अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने क्लासेन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया है। इस बारे में बात करते हुए चयनसमिति के संयोजक लिंडा ज़ोंडी ने कहा, “क्लासेन ने सफेद गेंद के क्रिकेट में सभी को प्रभावित किया है और हमें पूरा यकीन है कि वो पांच दिन के फॉर्मेट में भी उतना ही अच्छा खेलेगा। सनफॉयल चार दिवसीय क्रिकेट में इस सीजन उनका औसत 50 के करीब रहा है और उसने दो शतक लगाए हैं। हम डी कॉक के लिए एक बैकअप विकेटकीपर टीम में रखना चाहते हैं।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-south-africa-3rd-t20i-preview-and-likely-xis-visitors-will-look-to-end-the-tour-with-victory-688194″][/link-to-post]

क्लासेन के अलावा वियान मुल्डर भी इस सीरीज के जरिए पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 2017-18 प्रथम श्रेणी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, मुल्डर ने 61.66 की औसत से 370 रन बनाए हैं और 15 विकेट भी झटके हैं। 19 साल के इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू किया था लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में खेलना का मौका उन्हें पहली बार मिला है। मुल्डर के चयन के बारे में बात करते हुए जोंडी ने कहा, “मुल्डर का चयन टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का एक पूल तैयार करने की हमारी योजना के तहत हुआ है। वो एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है और उसका चयन इस बात पर निर्भर करेगी कि हम प्लेइंग इलेवन में किस तरह से संतुलन बना पाएंगे।” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जहां क्लासेन और मुल्डर जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, वहीं एंडिल फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस को टीम से बाहर रखा गया है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले डेल स्टेन को पहले दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेन की ऐड़ी में चोट लग गई थी, जिससे वो अभी तक पूरी तरह उबरे नहीं है। सीरीज का पहला मैच 1 मार्च को डरबन में खेला जाएगा।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: फॉफ ड्यु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थ्यूनिस डी ब्रुइन, एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, हैनरिक क्लासेन, केशव महाराज, ऐडन मारक्रम, मॉर्न मॉर्केल, वियान मुलडर, लुंगिसानी एनगिडी, वर्नोन फिलेंडर, कागीसो रबाडा।