×

WTC फाइनल से पहले मिस्टर 360 का बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी...

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डि विलियर्स का मानना है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ा लम्हा है कि उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया है. उन्होंने माना कि साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 06, 2025, 10:26 PM (IST)
Edited: Jun 06, 2025, 10:26 PM (IST)

लंदन: दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) का मानना है कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) खेलना दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) के क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा क्षण है.

अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 11 से 15 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सत्र के फाइनल में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है. उसने 2023 में भारत को हराकर खिताब जीता था.

डिविलियर्स ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘यह ( लॉर्ड्स में फाइनल) दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा पल है. पूरा देश हमारी टीम के साथ खड़ा होगा. उम्मीद है कि हम जीतने में सफल होंगे.’

डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों में 22 शतकों सहित 8,765 रन बनाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका को संतुलित टीम करार देते हुए कहा कि वे पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर करने में सक्षम है.

उन्होंने कहा, ‘ मैं इस चुनौती के लिए उत्साहित हूँ. यह एक संतुलित टीम है, और मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर कर सकते हैं. मैं उलटफेर इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वे स्पष्ट रूप से इस आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को जीतने के प्रबल दावेदार है. ’

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को ट्रेविस हेड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद है.

फिंच ने कहा, ‘उन्होंने अब तक कई फाइनल में (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में) यह साबित कर दिया है कि कम समय में मैच को प्रतिद्वंद्वी टीम की पहुंच से दूर कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी पहले से इंग्लैंड में है और टीम को इसका फायदा होगा.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि बल्लेबाजी लाइन-अप बेहद अच्छी तरह से तैयार होगी. कई खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल न होने के कारण उन्हें अपनी टेस्ट तैयारियों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिला है.’