×

World Cup से पहले साउथ अफ्रीका ने चली बड़ी चाल, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने बड़ी चाल चलते हुए अपने स्क्वॉड ने एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 3, 2025 7:07 PM IST

South Africa Squad Change: सत्रह वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को इस महीने के अंत में भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.

इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सीनियर टीम के लिए पदार्पण करने वाली मेसो ने अब तक दो एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

मेसो 2023 और 2025 में दो अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद अपने पहले सीनियर विश्व कप में हिस्सा लेंगी.

टीम में पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क शामिल नहीं हैं जिन्होंने संन्यास के अपने फैसले को पलटकर वापसी का फैसला किया था. ऐसी संभावना थी कि टूर्नामेंट पूर्व शिविर में शामिल होने के बावजूद नीकर्क को टीम में जगह नहीं मिलेगी. टीम की कप्तानी लॉरा वोलवार्ट करेंगी और टीम में पूर्व कप्तान सुने लुस, मारिजेन कैप, क्लो ट्रायोन और अयाबोंगा खाका जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में तीन अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि टूर्नामेंट के मेजबान भारत के खिलाफ उनका मुकाबला नौ अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होगा. यही टीम विश्व कप की तैयारी के लिए लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (16, 19 और 22 सितंबर को) भी खेलेगी.

टीम इस प्रकार है:

लॉरा वोलवार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नेदिन डि क्लार्क, मारिजेन कैप, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे.

TRENDING NOW

ट्रैवलिंग रिजर्व: मिआने स्मिट.