×

IND vs SA: भारतीय गेंदबाज के फैन हुए मार्क बाउचर, कहा- पूरी सीरीज में उसने हमें दबाव में रखा

भुवनेश्वर ने पावरप्ले में जिस तरह की गेंदबाजी की उससे साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर भी खासे प्रभावित नजर आए।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 20, 2022 6:18 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां T20I मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। पहले 2 मैच जीतकर मेहमान साउथ अफ्रीका ने सीरीज में शानदार बढ़त बना ली थी लेकिन टीम इंडिया ने कमाल की वापसी करते हुए तीसरे और चौथे मैच में जीत दर्ज की। इस सीरीज में भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल हैं।

भुवनेश्वर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए न केवल 4 पारियों में 6 विकेट चटकाए बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। भुवी ने पावरप्ले में जिस तरह की गेंदबाजी की उससे साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर भी खासे प्रभावित नजर आए। मार्क बाउचर ने माना कि पावरप्ले में भुवी की गेंदबाजी ने हमारी टीम दवाब में ला दिया था।

बीते 2 साल से 32 साल के पेसर भुवनेश्वर खराब फॉर्म और चोट से जूझ रहे थे लेकिन IPL और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार कमबैक किया। उन्होंने IPL के 15वें सीजन में 7.34 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे मैच में महज 13 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले।

5 मैचों की सीरीज में भुवी ने पावरप्ले में अपनी गुड लैंथ गेंदों से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया जिसका नतीजा ये हुआ कि मेहमान टीम आखिरी के तीन मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। सीरीज के बाद बाउचर ने कहा, “भुवी पूरी सीरीज में स्पेशल था। हमने बेहतरीन गेंदबाजी का सामना किया। भुवनेश्वर ने हमें पावरप्ले में दबाव में रखा। एक मैच (दिल्ली) को छोड़कर भारत ने पावरप्ले में गेंद और बल्ले दोनों से हम पर दवाब बनाया।”

IPL के लंबे सीजन के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को T20I सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं, कुलदीप यादव और केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए। ऐसे में मेहमान टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन भारत सीरीज को बराबर करने में कामयाब रहा।

TRENDING NOW

बाउचर ने कहा, “मैं जानता हूं कि इस सीरीज में कई टॉप भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट में इस समय जो गहराई है, वह काफी हद तक IPL के कारण है। आप भारत में आकर आसानी से नहीं सीरीज जीत सकते। इसलिए हमने दो अच्छे और दो खराब मैच खेले। इसके पीछे कुछ कारण है।