×

टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाने वाले पहले टीम बनी इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 500,000 रन पूरे किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 25, 2020 4:31 PM IST

क्रिकेट की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए में 500,000 टेस्ट रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ये उपलब्धि हासिल की।

इंग्लैंड ने अपने 1022वें टेस्ट मैच में जाकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। वहीं, आस्ट्रेलिया 830 टेस्ट मैचों में 432,706 रनों के साथ दूसरे और भारत 540 टेस्ट मैचों में 273,518 तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 545 टेस्ट मैचों में 270,441 रनों के साथ चौथे नंबर पर है।

India vs New Zealand, 2nd T20I, Dream 11 Prediction:

TRENDING NOW

मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 112 गेंदो पर 66 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान जो रूट ने भी 108 गेंदो पर 59 रन बनाए। रूट और जैक के अलावा युवा बल्लेबाज ओली पोप (78 गेंदो पर 56 रन) ने भी अर्धशतक जड़ा।