×

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टेस्ट: रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका मजबूत

पहली पारी में कहर बरपाने वाले रबाडा दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 27, 2016 12:01 PM IST

कगिसो रबाडा  © Getty Images (File Photo)
कगिसो रबाडा © Getty Images (File Photo)

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सुपरस्पोर्ट पार्क सैंचुरियन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अपनी दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 382 रनों का लक्ष्य मिला है। इस तरह इंग्लैंड को मैच के पांचवें दिन 330 और रन बनाने होंगे जबकि 7 विकेट उसके हाथ में हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट(19)  और जेम्स टेलर(19) नाबाद हैं। चौथे दिन कल के स्कोर 1 विकेट पर 42 रनों से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने हाशिम आमला के 96 रनों और टेम्बा बायूमा के 78 रनों की बदौलत कम समय में ही एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टेस्ट मैच स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें… 

कप्तान एबी डीविलियर्स एक बार फिर से असफल रहे और वह शून्य पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका टीम ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी पारी 5  विकेट पर 248 रनों पर घोषित कर दी। इंग्लैंड की ओर से इस पारी में जेम्स एंडरसन के अलावा कोई अन्य गेंदबाज असर नहीं डाल सका। एंडरसन ने 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 382 रनों का लक्ष्य दिया। अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत  बेहद खराब रही और उसने अपने शुरुआती तीन विकेट मात्र 18 रनों पर गंवा दिए।

TRENDING NOW

पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए एक बार फिर से खतरा साबित हो रहे हैं। वह अब तक दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में हाशिम अमला(109), स्टीफन कुक(115) और क्वींटन डी कॉक(129) के शतकों की बदौलत 475 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 133 रनों की बढ़त ले ली  थी।