×

South Africa vs India, 1st Test: लुंगी एनगिडी के छह विकेट हॉल के आगे 327 रन पर ढेर हुए भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की 123 रनों की पारी की मदद से सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 327 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 28, 2021 2:58 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की शतकीय पारी के बाद सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) के शानदार छह विकेट हॉल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 327 के स्कोर पर रोका। दक्षिण अफ्रीका के पेसर एनगिडी ने 24 ओवर में 71 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 26 ओवर में 72 रन पर तीन सफलताएं हासिल की।

सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। राहुल-मयंक ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की ठोस साझेदारी बनाई।

पहले दिन अग्रवाल 123 गेंदो पर 60 रनों की पारी खेलकर एनगिडी के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एनगिडी के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शतकों का सूखा दक्षिण अफ्रीका में भी जारी रहा और सेंचुरियन टेस्ट की पहला पारी में कोहली 35 रन बनाकर एनगिडी के खिलाफ बाहर जाती गेंद पर कैच आउट हुए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए लिए थे और शतक जड़ चुके राहुल के साथ अजिंक्य रहाणे क्रीज पर टिके थे।

बारिश की वजह से दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। लेकिन टीम इंडिया जब तीसरे दिन अपनी बल्लेबाजी जारी रखने उतरी तो भारतीय खिलाड़ी बिल्कुल लय में नहीं दिखे।

तीसरे दिन भारत का पहला विकेट राहुल के रूप में गिरा। 260 गेंदो पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाने के बाद राहुल रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट हुए।

TRENDING NOW

जिसके बाद रहाणे जो अर्धशतक से मात्र दो रन दूर थे, वो एनगिडी के शिकार बन गए। रहाणे के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने रिषभ पंत (8), रविचंद्रन अश्विन (4), शार्दुल ठाकुर (4) और मोहममद शमी (8) के विकेट लगातार खोए। 106वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की पारी 327 रन पर सिमट गई।