न्‍यूलैंड्स टी-20: डु प्‍लेसिस और हैंड्रिक्‍स के अर्धशतक, पाक के सामने 193 रन का लक्ष्‍य

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - February 1, 2019 11:29 PM IST

कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस (78) और ओपनर रीजा हैंड्रिक्‍स (74) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ केपटाउन में जारी पहले टी-20  में जीत के लिए 193 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने जेएससीए स्टेडियम का किया निरीक्षण

Powered By 

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और अपना दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे गिहान क्‍लोएटे को 13 रन के निजी योग पर इमाद वसीम ने पवेलियन भेज दिया।

क्‍लोएटे जब पवेलियन लौट उस समय दक्षिण अफ्रीका का कुल स्‍कोर 26 रन था। इसके बाद कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस और रीजा हैंड्रिक्‍स ने पारी को संभाला। दोनों कुल स्‍कोर को 150 के पार ले गए।

पढ़ें: 20 साल के विल पुकोवस्की आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से हुए रिलीज

131 रन की इस साझेदारी को तोड़ा तेज गेंदबाज उस्‍मान शिनवारी ने। शिनवारी ने डु प्‍लेसिस को कप्‍तान शोएब मलिक के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया।

डु प्‍लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 45 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्‍के लगाए। इसके बाद शिनवारी ने रासी वान डेर डुसेन को विकेटकीपर मोहम्‍मद रिजवान के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। डुसेन खाता भी नहीं खोल सके।

शिनवारी ने रीजा हैंड्रिक्‍स को अपना तीसरा शिकार बनाया। हैंड्रिक्‍स ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 41 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्‍का लगाया। क्रिस मौरिस कुछ खास नहीं कर सके और हसन अली की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमाकर चलते बने। उन्‍होंने एक रन का योगदान दिया।

डेविड मिलर 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍हें फहीम अशरफ की गेंद पर बाबर आजम ने कैच किया। हेनरिक क्‍लासेन और एंडिले फेहलुकवायो पांच-पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्‍तान की ओर से उस्‍मान शिनवारी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, फहीम अशरफ और हसन अली ने एक-एक विकेट लिया।