×

सेंचुरियन वनडे: इमाम उल हक का शतक बेकार, रीजा हेंड्रिक्स ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 13 रन से जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 26, 2019, 08:53 AM (IST)
Edited: Jan 26, 2019, 08:53 AM (IST)

शीर्ष क्रम बल्लेबाज इमाम उल हक के शतक के बावजूद पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इमाम के 101 रन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान दो बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और मेजबान टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें: शतक जड़ने के बाद अपने आलोचकों पर बरसे ओपनर इमाम उल हक

दूसरी बार खेल रुकने पर दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस समय दक्षिण अफ्रीका ने 33 ओवर में दो विकेट पर 187 रन बनाए थे जबकि डकवर्थ लुईस के तहत बराबरी का स्कोर 174 रन था। रेजा हेनड्रिक्स ने नाबाद 83 जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 40 रन बनाए।

इमाम ने 19वें वनडे में पांचवां शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 116 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे। बाबर आजम (69) और मोहम्मद हफीज (52) ने भी अर्धशतक जड़े। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी भी की।

ये भी पढ़ें: सेंचुरियन वनडे: इमाम का शतक, दक्षिण अफ्रीका के सामने 318 रन का लक्ष्‍य

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन ने 43 जबकि कगिसो रबादा ने 57 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

TRENDING NOW

(एएफपी)