×

सेंचुरियन वनडे: इमाम का शतक, दक्षिण अफ्रीका के सामने 318 रन का लक्ष्‍य

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतक पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 25, 2019 8:47 PM IST

ओपनर इमाम उल हक (101) की शतकीय पारी और बाबर आजम (69) व मोहम्‍मद हफीज (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्‍तान ने सें‍चुरियन में जारी पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के सामने 318 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: इंग्‍लैंड की ऑफ स्पिनर डेनियल हेजल का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान पाकिस्‍तान की टीम ने 6 विकेट पर 317 रन बनाए। पाक की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। कुल स्‍कोर में अभी चार रन ही जुड़े थे कि डेब्‍यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज बेउरन हैंड्रिक्‍स ने ओपनर फखर जमां को कगीसो रबाडा के हाथों कैच कराकर पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका दिया।

इसके बाद इमाम ने को बाबर आजम का साथ मिला। दोनों बल्‍लेबाजों ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी कर पाक के कुल स्‍कोर को 136 रन तक ले गए। इमाम और बाबर ने दूसरे विकेट पर 132 रन की साझेदारी की।

बाबर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 72 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्‍का लगाया। अनुभवी मोहम्‍मद हफीज ने 45 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍का लगाया जबकि इमाम ने अपने वनडे करियर के पांचवें शतक के दौरान 116 गेंदों पर 8 चौके लगाए।

पढ़ें: स्‍नेहल का अर्धशतक, सौराष्ट्र के 7 विकेट पर 227 रन

अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 27 गेंदों पर 31 रन बनाए जबकि इमाद वसीम ने 23 गेंदों पर तेजी से 43 रन की पारी खेली। इमाद ने सात चौके लगाए और वो नाबाद लौटे। कप्‍तान सरफराज अहमद 3 गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद लौटे।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन और कगीसो रबाडा ने दो-दो जबकि हैंड्रिक्‍स और तबरेज शम्‍सी ने एक-एक विकेट लिया।