×

इंग्‍लैंड की ऑफ स्पिनर डेनियल हेजल का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास

30 साल की हेजल ने इंग्‍लैंड के लिए तीन टेस्‍ट, 53 वनडे और 85 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 25, 2019 8:04 PM IST

इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑफ स्पिनर डेनियल हेजल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है।

पढ़ें: स्‍नेहल का अर्धशतक, सौराष्ट्र के 7 विकेट पर 227 रन

30 साल की हेजल ने इंग्‍लैंड के लिए तीन टेस्‍ट, 53 वनडे और 85 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल टी-20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

हेजल के लिए नौ साल का उनका करियर शानदार रहा। हेजल इंग्‍लैंड की उस टीम का हिस्‍सा रहीं हैं जब उनकी इंग्‍लैंड ने दो बार वर्ल्‍ड कप और तीन बार एशेज अपने नाम की है।

पढ़ें: शारजील ने पीसीबी भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के सभी आरोप स्वीकार किए

वनडे क्रिकेट में हेजल अधिक सफल रही हैं। वो एक समय टी-20 में वर्ल्‍ड की नंबर एक गेंदबाज रह चुकी हैं। उनका औसत 20.75 का रहा है।

हेजल ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि मैं सौ फीसदी अपने फैसले से खुश हूं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं अपने करियर से बहुत खुश हूं। नौ साल से मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही थी। मेरा शरीर मानसिक और शारीरिक रूप से अब जवाब दे रहा था। मैं टीम की साथी खिलाडि़यों को भूल नहीं पाउंगी।’

TRENDING NOW

हेजल ने तीन टेस्‍ट मैचों में दो जबकि वनडे में उन्‍होंने 59 विकेट लिए हैं। 85 टी-20 मैचों में हेजल के नाम 85 विकेट दर्ज हैं।