×

WBBL: सोफी डेवाइन ने एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को दिलाई 5वीं जीत

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से कोयटे और हेजल ने तीन-तीन जबकि मेगन शट ने दो विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 12, 2019 2:36 PM IST

ओपनर सोफी डेवाइन (59) की अर्धशतकीय पारी के बाद सारा कोयटे (20/3) और डेनियल हेजल (20/3) की घातक गेंदबाजी के बूते एडिलेड स्‍ट्राकर्स ने पर्थ स्‍कॉर्चर्स को 30 रन से हराकर महिला बिग बैश लीग में अपनी 5वीं जीत दर्ज की।

पढ़ें: कॉलिन इंग्राम के अर्धशतक से एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को मिली

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से रखे गए 139 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पर्थ स्‍कॉर्चर्स टीम 18.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। स्‍कॉर्चर्स की ओर से लॉरेन एबसेरी ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। स्‍कॉर्चर्स के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से कोयटे और हेजल ने तीन-तीन जबकि मेगन शट ने दो विकेट लिए।

पढ़ें: भारत के लिए 10,000 वनडे रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

इससे पहले एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने सोफी के अर्धशतक और पैटरसन के 32 रन की बदौलत 7 विकेट पर 138 रन बनाए थे। सोफी ने 48 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्‍का लगाया जबकि पैटरसन ने 26 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW

कप्‍तान सूजी बेट्स ने 20 गेंदों पर 22 रन बनाए। पर्थ स्‍कॉर्चर्स की ओर से ग्राहम ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। पर्थ स्‍कॉर्चर्स की 13 मैचों में ये सातवीं हार है। उसने अब तक छह मैच जीते हैं और 12 अंक लेकर पांचवें स्‍थान पर है। एडिलेड स्‍ट्राइकर्स 11 अंक लेकर पर्थ से एक स्‍थान नीचे छठे स्‍थान पर है।