×

शतक जड़ने के बाद अपने आलोचकों पर बरसे ओपनर इमाम उल हक

सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक ने सेंचुरियन वनडे में 101 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 25, 2019 10:44 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक ने अपने आलोचकों को शतक से जवाब दिया है।

पढ़ें: इमाम का शतक, दक्षिण अफ्रीका के सामने 318 रन का लक्ष्‍य

इमाम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन वनडे में 101 रन की पारी खेली। पाकिस्‍तान की टीम ने इमाम के वनडे करियर के पांचवें शतक की बदौलत 6 विकेट पर 317 रन बनाए। उन्‍होंने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों पर आठ चौके लगाए।

पढ़ें: इंग्‍लैंड की ऑफ स्पिनर डेनियल हेजल का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास

शतकीय पारी खेलने के बाद इमाम ने कहा, ‘ ये शतक मेरे लिए बहुत खास है। दक्षिण अफ्रीका में आकर हमें विश्‍वास हुआ कि हम यहां जीत सकते हैं। इससे उन सभी को संदेश जाता है जिन्‍होंने मेरे चयन पर सवाल उठाए थे। जैसा कि सभी को पता है कि मैं मुख्‍य चयनकर्ता (इंजमाम) का भतीजा हूं। वास्‍तव में मैं पाकिस्‍तानी मीडिया और पाकिस्‍तान के लोगों को धन्‍यवाद देना चाहता हूं जिन्‍होंने हमेशा मेरी आलोचना की क्‍योंकि मेरी सफलता के राज वही लोग हैं।’

बाएं हाथ के इमाम ने इस दौरान वनडे में 1000 रन भी पूरे कर लिए। इमाम सबसे तेजी से वनडे में ये उपलब्धि हासिल करने वाले विश्‍व के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। उनके साथी फखर जमां इस लिस्‍ट में टॉप पर हैं।

TRENDING NOW

इमाम ने अपनी इस शानदार पारी के लिए स्‍पोर्टिंग स्‍टाफ को धन्‍यवादा दिया जिनमें ग्रांट फ्लावर और कोच मिकी आर्थर शामिल हैं।