×

इमाम उल हक ने 9वे वनडे में ही बना डाला शतकों का धमाकेदार रिकॉर्ड

पाकिस्‍तान के युवा ओपनर इमाम ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में 110 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jul 22, 2018, 06:30 PM (IST)
Edited: Jul 22, 2018, 06:40 PM (IST)

पाकिस्‍तान के युवा ओपनर इमाम उल हक ने अपने वनडे करियर की शुरुआत शानदार की है। इमाम जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे में लगातार दूसरा शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम ने इस दौरान एक शानदार उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shoaib-malik-becomes-8th-pakistan-batsman-to-complete-7000-runs-in-odis-728288″][/link-to-post]

इमाम अपना नौवां वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्‍होंने अपने 9वें वनडे में 4 शतक बना लिए हैं। करियर के पहले 10 वनडे में 4 शतक जड़ने वाले इमाम पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने अपना चौथा वनडे शतक जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ पांचवें वनडे में लगाया।

बुलावायो में खेले जा रहे पांचवें वनडे में 22 वर्षीय इमाम ने 105 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 110 रन बनाए। उन्‍हें वेलिंग्‍टन मासाकदजा ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

वनडे सीरीज में 395 रन बनाए

इमाम ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में कुल 395 रन बनाए। वो इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर रहे। उन्‍होंने 79 की औसत से ये रन बनाए। इस दौरान इमाम ने 3 शतक लगाए। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर 128 रन रहा।

9 वनडे में 544 रन बना चुके हैं

इमाम का वनडे करियर अभी काफी छोटा है। उन्‍होंने अपने 9 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 68 की औसत से कुल 544 रन बना लिए हैं। इसमें 4 शतक शामिल है।

डेब्यू मैच में जड़ दी थी सेंचुरी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमाम लगता है सेंचुरी बनाने के लिए ही खेलते हैं। उन्होंने 18 अक्टूबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 125 गेंदों में शानदार शतक बना दिया था। अपने डेब्‍यू वनडे में शतक लगाने वाले इमाम दुनिया के 13वें और पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी हैं।

फखर जमां के साथ कर चुके हैं रिकॉर्ड साझेदारी

TRENDING NOW

जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में इमाम उल हक (113) और फखर जमां (नाबाद210) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 304 रन बनाए। यह वनडे में पहले विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी है।