This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
South Africa vs Pakistan, 3rd T20I: Babar Azam ने रच दिया इतिहास, पाकिस्तान की ओर से ठोका सबसे तेज T20I शतक
बाबर आजम ने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा. वहीं पाकिस्तान की ओर से यह महज तीसरी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी है.
Written by India.com Staff
Last Published on - April 15, 2021 11:59 AM IST

South Africa vs Pakistan, 3rd T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में 14 अप्रैल को खेले गए तीसरे टी20 मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ 4 मुकाबलों की शृंखला में मेहमान टीम ने 2-1 से लीड बना ली है. सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 16 अप्रैल को खेला जाना है.
इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर आजम ने 49 गेंदों में टी20 करियार की पहली सेंचुरी पूरी की और इसी के साथ वह पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए. बाबर आजम ने 59 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 122 रन की पारी खेली, जिसके दम पर पाकिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया.
For his extraordinary 122 off 59, Babar Azam has been named Player of the Match 🏅
He smashed 15 fours and four sixes in his knock!#SAvPAK ➡️ https://t.co/rihG1VCmdO pic.twitter.com/xmZUZ1qIWK
— ICC (@ICC) April 14, 2021
बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए. मलान और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की मजबूत साझेदारी हुई. मलान 55, जबकि मार्करम 63 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 22, जबकि डुसैन ने 34 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
Pakistan achieve their highest successful run chase in T20Is 👏
They beat South Africa by nine wickets and take a 2-1 series lead!#SAvPAK ➡️ https://t.co/rihG1VCmdO pic.twitter.com/JCloo7mPhS
— ICC (@ICC) April 14, 2021
TRENDING NOW
इसके जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अपने दम पर ही मैच को जिता दिया. दोनों के बीच 17.4 ओवर में 197 रन की साझेदारी हुई. रिजवान ने 47 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 73, जबकि कप्तान आजम ने 59 बॉल में 15 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 122 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 18 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से लिजाड विलियम्स (34 रन देकर 1 विकेट) ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे.