×

स्‍लो ओवर रेट के लिए फाफ डु प्‍लेसिस पर लगा एक मैच का बैन

केपटाउन टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान पर नौ विकेट से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 6, 2019 8:43 PM IST

पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में भले ही मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो टेस्‍ट मैचों के बाद अजेय बढ़त बना ली हो, लेकिन उसे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के बिना ही मैदान में उतरना होगा।

पढ़ें:- कप्तानी से हटाने और T20 टीम से बाहर किए जाने की उम्मीद थी: मिताली राज

केपटाउन टेस्‍ट में स्‍लो ओवर रेट के लिए डु प्‍लेसिस पर एक मैच का बैन लगाया गया है। आईसीसी ने उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काटने का निर्णय भी लिया है। साउथ अफ्रीका को अब 11 जनवरी से पाकिस्‍तान के खिलाफ तीसरा टेस्‍ट मैच खेलना है।

पढ़ें:- स्टार्क, कमिंस, हेज़लवुड के प्रदर्शन से निराश मिशेल जॉनसन ने कहा, नए गेंदबाजों को मौका दें

केपटाउन टेस्‍ट के बाद मैच रेफरी डेविड बून ने डु प्‍लेसिस पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया। आईसीसी नियम के मुताबिक 12 महीने के अंदर दो बार स्‍लो ओवर रेट होने पर कप्‍तान पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया जाता है। इससे पहले जनवरी 2018 में भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट मैच में भी आईसीसी ने फाफ डु प्‍लेसिस को स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाया था।

TRENDING NOW

सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी। रविवार को खत्‍म हुए दूसरे टेस्‍ट मैच में पहली पारी के आधार पर बुरी तरह से पिछड़ने के बाद पाकिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका के समक्ष जीत के लिए महज 40 रनों का लक्ष्‍य रखा। इस स्‍कोर को साउथ अफ्रीका ने महज एक विकेट गंवा कर बना लिया।