×

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में जिम्‍बाब्‍वे को 5 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे टीम 34.1 ओवर में ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 30, 2018 8:47 PM IST

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 34.1 ओवर में 117 रन पर ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह न्यूनतम स्कोर है। जिम्बाब्वे के लिए एल्टन चिगुम्बुरा ने सर्वाधिक 27 और कप्तान हेमिल्टन मसकाद्जा ने 25 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिदी ने 19 रन पर तीन विकेट, कगिसो रबादा ने 34 रन पर दो विकेट, एंडिले फेहलुकवायो ने 22 रन पर दो विकेट, इमरान ताहिर ने 23 रन पर दो विकेट और विलेम मुल्डर ने 19 रन पर एक विकेट हासिल किए।

जिम्बाब्वे से मिले 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 58 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 44 रन की पारी खेलकर 26.1 ओवर में पांच विकेट शेष रहते मेजबान टीम को जीत दिला दी।

क्लासेन ने 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। एडेन मार्करम ने 27, जेपी डुमिनी ने नाबाद 16 और विलेम मुल्डर ने नाबाद 14 रन बनाए।

डुमिनी ने इसके साथ वनडे में अपने 5, 000 रन भी पूरे कर लिए। वह वनडे में 5, 000 रन पूरा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के नौंवे बल्लेबाज बन गए हैं।

TRENDING NOW

जिम्बाब्वे के लिए तेंदाई चतारा और वेलिंग्टन मसकादजा ने दो जबकि ब्रैंडन मवुता ने एक सफलता हासिल की।