×

इस महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में मौजूदा वर्ल्‍ड चैंपियन इंग्‍लैंड को चौंकाया

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लिजेली ली ने सबसे अधिक 92*रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 10, 2018 7:51 PM IST

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-tour-of-scotland-scotland-scores-highest-ever-total-in-odi-719257″][/link-to-post]

दक्षिण अफ्रीका को पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने उस हार को भुलाकर सीरीज की शुरूआत सकारात्मक तरीके से की।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम नौ विकेट पर 189 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल और अयाबोंगा खाका ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

कैथरीन ब्रंट ही एकमात्र बल्लेबाज रहीं जिन्होंने 98 गेंद में 72 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जोंस 19 जबकि शीवर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। लॉरा मार्श ने 15 रन का योगदान दिया जबकि एक्‍लेस्‍टोन ने नाबाद 12 रन बनाए।

TRENDING NOW

लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने लिजेली ली के नाबाद 92 रन की मदद से 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 193 रन बनाए। उसकी ओर से कप्‍तान निकर्क ने 79 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली जबकि एम डू परेज ने नाबाद 36 रन बनाए। इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।