इस महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को चौंकाया
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लिजेली ली ने सबसे अधिक 92*रन की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-tour-of-scotland-scotland-scores-highest-ever-total-in-odi-719257"][/link-to-post]
दक्षिण अफ्रीका को पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने उस हार को भुलाकर सीरीज की शुरूआत सकारात्मक तरीके से की।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम नौ विकेट पर 189 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल और अयाबोंगा खाका ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
कैथरीन ब्रंट ही एकमात्र बल्लेबाज रहीं जिन्होंने 98 गेंद में 72 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जोंस 19 जबकि शीवर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। लॉरा मार्श ने 15 रन का योगदान दिया जबकि एक्लेस्टोन ने नाबाद 12 रन बनाए।
लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने लिजेली ली के नाबाद 92 रन की मदद से 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 193 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान निकर्क ने 79 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली जबकि एम डू परेज ने नाबाद 36 रन बनाए। इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
Also Read
- SA VS ENG: जेसन रॉय का शतक 'बेकार', साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मेें इंग्लैंड को हराया
- SA VS ENG 1st ODI Live: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, लाइव स्कोरकार्ड
- IND VS NZ 1st ODI: भारत की रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत, शुभमन गिल का दोहरा शतक
- IND VS SL: वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया
- Ind vs SL 1st ODI: भारत ने 67 रन से जीता मुकाबला, सीरीज में 1-0 की बढ़त
COMMENTS