×

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डोनाल्ड ने इंग्लैंड को बताया विश्व कप का दावेदार

डोनाल्ड का मानना है कि इंग्लैंड की टीम के पास इस बार विश्व चैंपियन बनने का बेहतरीन मौका है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 31, 2018 6:48 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं। डोनाल्ड का मानना है कि इंग्लैंड की टीम के पास इस बार विश्व चैंपियन बनने का बेहतरीन मौका है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/we-get-to-bottom-of-fixing-allegations-says-icc-ceo-richardson-717303″][/link-to-post]

आईसीसी विश्व कप 2019 में इंग्लैंड को ही मेजबानी करने का मौका मिला है। अब तक यह खिताब जीतने से महरूम रही इंग्लैंड को पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज जीत का प्रबल दावेदार बता रहे हैं। उनका कहना है कि इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत है और वह पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना साकार कर सकती है।

डोनाल्ड का मानना इंग्लैंड के पास अच्छा मौका

डोनाल्ड ने इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”अगर इंग्लैंड को पास कभी विश्व कप को हासिल करने का सबसे अच्छा मौका होगा तो यही है वो मौका। लंदन में एक इवेंट के दौरान दिए गए इंटरव्यू में इस दिग्गज ने होम कंडीशन में टीम को सबसे बड़ा दावेदार बताया। ”

डोनाल्ड ने आगे कहा, ”कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम इस वक्त जिस तरह का आक्रमक क्रिकेट खेल रही है उनको अपनी धरती पर किसी भी टीम के लिए मात देना मुश्किल होगा। आज की टीम जिस तरह से वनडे क्रिकेट खेलती है, वैसा मैंने उनको कभी भी खेलते नहीं देखा।”

डोनाल्ड को नहीं लगा था इंग्लैंड ऐसा वनडे क्रिकेट खेलेगी

ईमानदारी से कहना चाहूंगा, जो मैंने देखा था उसके हिसाब से मुझे लगा नहीं था इंग्लैंड कभी इस मुकाम तक पहुंच पाएगी लेकिन कुछ तो बात है इनमें जो मुझे पसंद आने लगी है।

1999 विश्व कप फाइनल में पहुंचने से चूकी थी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाज साल 1999 में विश्व कप टीम का हिस्सा थे। इस विश्व कप में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी लेकिन एलन डोनाल्ड और लांस क्लूजनर के बीच गलतफहमी की वजह रन आउट होकर टीम ने यह मौका गंवा दिया था।

 

TRENDING NOW