×

विश्व कप से बाहर हुए एनरिक नॉर्टजे, क्रिस मॉरिस को मौका

तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे अंगूठे की चोट की वजह से आगामी विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 7, 2019 5:10 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनिरक नॉर्टजे चोट के चलते आगामी विश्व कप से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीकी में प्रेस रिलीज के जरिए ये जानकारी दी। दरअसल नेट में अभ्यास करते समय नॉर्टजे के दाएं हाथ के अगूंठे में चोट आ गई थी और अब उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में छह से आठ हप्तों का समय लग जाएगा। ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को उनके विकल्प के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।

टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, “सोमवार को पोर्ट एलिजाबेथ में नेट सेशन के दौरान एनरिक के दाएं हाथ के अगूंठे में फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने तुरंत सर्जन से संपर्क किया और जोड़ को मजबूत करने के लिए सर्जरी करवाई और दुर्भाग्य से उन्हें आठ हफ्तों तक मैदान से दूर रहना होगा। इससे वो विश्व कप में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।”

ये भी पढ़ें: क्रिकेट न्यूज़ लाइव-उप कप्तान बने क्रिस गेल, पंत ने कहा ‘समय के साथ आएगी परिपक्वता’

उन्होंने आग कहा, “ये एक दुर्भाग्यपूर्ण और अजीब इंजरी है क्योंकि हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान लगी कंधे की चोट से उसने सफल रिकवरी की थी। पिछले कुछ सालों में उसे कई इंजरी हुई हैं लेकिन एनरिक के चरित्र को जानते हुए, वो और मजबूत वापसी करेगा। हम उसकी जल्द रिकवरी की प्रार्थना करते हैं।”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, हाशिम अमला, एडेन मार्करम, रैसी वैन डार डूसन, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवाओ, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर, तबरेज़ शम्सी, क्रिस मॉरिस।