×

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रद्द की

श्रीलंका में अब तक कोविड-19 के कुल 295 मामले सामने आ चुके हैं जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 20, 2020, 04:13 PM (IST)
Edited: Apr 20, 2020, 04:13 PM (IST)

कोरोना वायरस महामारी की वजह से जून में होने वाला दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया गया है। श्रीलंका दौरे पर होने वाली इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। कोविड-19 महामारी के वजह से दुनिया भर में लॉकडाउन लागू किए जाने से ठीक पहले श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड टीम बिना सीरीज खेले स्वदेश लौट गई।

महेंद्र सिंह धोनी ने पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले से सीखे कप्तानी के गुर : श्रीकांत

TRENDING NOW

श्रीलंकाई सरकार का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम लौटेगी और दोनों टीमों के बीच फिर से सीरीज शेड्यूल की जाएगी। दक्षिण अफ्रीका टीम साल 2018 में आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर आई थी। जहां उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी और एकमात्र टी20 मैच में वो हार गई थी, लेकिन वनडे सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की।