×

23 ओवर में बने सिर्फ 12 रन, लगातार 09 मेडन, धीमी बैटिंग देखकर सिर पीट लेंगे, जानें कहां खेला गया मैच

South Australia vs Victoria: ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया के खिलाफ काफी धीमी बैटिंग की. टीम ने लगातार नौ मेडन ओवर खेले.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 3, 2024 7:05 PM IST

टी-20 क्रिकेट आने के बाद रन बनाने की रफ्तार में काफी तेज आई है. इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट भी बैजबॉल (आक्रामक) अंदाज में खेलती है, मगर ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में इतनी धीमी बल्लेबाजी हुई कि किसी को भी नींद आ जाएगी. पारी की शुरुआत में टीम ने इतनी धीमी बल्लेबाजी कि जिसे जानकर आप अपना सिर पीट लेंगे.

पहले सात ओवर में बने सिर्फ एक रन

ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में तीन फरवरी को साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच मेलबर्न में खेला गया. साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. ओपनर जेक कार्डर और हेनरी हंट ने पहले 7.2 ओवर में सिर्फ एक रन बनाए और इसी स्कोर पर टीम का पहला विकेट भी गिरा. हेनरी हंट 26 गेंद में एक रन की पारी खेलकर आउट हुए. 12.3 ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा, मगर इसी बीच सिर्फ एक रन बने. नाथन मैक्स्वीनी ने 17 गेंदों का सामना किया, मगर वह खाता भी नहीं खोल सके.

23 ओवर में स्कोर- 12/3, नौ ओवर लगातार मेडन

12.3 ओवर में टीम का स्कोर दो रन पर दो विकेट था, इसके बाद भी टीम की धीमी बल्लेबाजी जारी. 18वें ओवर में टीम ने पहला चौका लगाया. 18.5 ओवर में टीम को तीसरा झटका लगा, इस समय टीम का स्कोर नौ रन था. पहले 19 ओवर में टीम रन बनाना ही भूल गई. ओपनर जेक कार्डर ने 131 गेंद का सामना किया 17 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 23 ओवर तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 12 रन था. हालांकि इसके बाद बल्लेबाजों ने खेल बदला. 24वें ओवर में तीन चौके सहित 13 रन बने. इतने रन पूरी टीम ने पहले 23 ओवर में नहीं बनाए थे. थॉमस कैली 20 गेंद में चार रन की पारी खेलकर चौथे बल्लेबाज के रुप में आउट हुए. साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने लगातार नौ ओवर मेडन खेले.

मगर इसके बाद हैरी निल्सन (45), बेन मेनेंटी (47) और कप्तान जैक लेहमैन (37) की पारी से टीम 173 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. 70.3 ओवर में पूरी टीम 173 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान विक्टोरिया के गेंदबाजों ने 29 मेडन ओवर फेंके.

TRENDING NOW

विक्टोरिया ने टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक इसके जवाब में 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 71 रन बना लिए हैं. ओपनर निक मेडिनसन (36) और मार्कस हैरिस (33) क्रीज पर नाबाद हैं.