×

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान दर्शकों से भरे होंगे स्टेडियम; 19 जुलाई को खत्म हो जाएंगे कोविड संबंधी बैन

भारत और इंग्लैंड टीमों के बीच 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 6, 2021 2:02 PM IST

ब्रिटेन सरकार द्वारा कोविड-19 की वजह से लगाए गए सोशल डिस्टेंसिंग बैन को हटाने की घोषणा के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में क्षमता के मुताबिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को पुष्टि की कि कोविड-19 लॉकडाउन से जुड़े सभी बैन 19 जुलाई को समाप्त हो जाऐंगे। इसमें चेहरे पर मास्क लगाने के साथ अंदर तथा बाहर (इनडोर और आउटडोर) और खेल आयोजनों में दर्शकों की सीमा भी शामिल है।

स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन ने कहा, ‘‘हम घर के अंदर और बाहर बैठक की संख्या पर लागू सभी कानूनी सीमाएं हटा देंगे। हम नाइटक्लब सहित सभी व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति देंगे। हम ‘केयर होम’ लिए आगंतुकों की संख्या के साथ संगीत समारोहों, थिएटरों और खेल आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या की सीमा हटा देंगे।’’

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू हो रही है। भारतीय खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं और 14 जुलाई को फिर से एक साथ इकट्ठा होंगे।

TRENDING NOW

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पिछले महीने साउथम्पटन में सीमित दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया था। इसमें उनकी मौजूदगी की ऊपरी सीमा 4,000 थी।