×

इस चैनल में प्रसारित होंगे टी10 लीग के मैच, सहवाग फिर से मैदान में मचाएंगे धमाल

इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग मराठा अरेबियंस की ओर से खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 9, 2017 12:38 PM IST

© Maratha Arabians
© Maratha Arabians

शारजहां स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के टीवी और ओटीटी अधिकार एसपीएन इंडिया ने खरीद लिए हैं। ये लीग 14 दिसंबर से शुरू होगी जो 17 दिसंबर तक चलेगी। टीसीएल के चेयरमेन शाजि-उल-मुल्क ने कहा कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने ही लीग के डिजिटल अधिकार भी खरीदे हैं। यह लीग यूएस, यूके में आरआरवाई डिजिटल नेटवर्क, बांग्लादेश में चैनल 9, पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स और जियो टीवी, मिडिल ईस्ट, उत्तरी अफ्रीका में ऑर्बिट शो टाइम नेटवर्क (ओएसएन) में दिखाई जाएगी।

भारत की ओर से इस लीग में शामिल होने वाले एकमात्र क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं। वह दुनिया के कई नामचीन सितारों के साथ इस लीग में हाथ आजमाते नजर आएंगे। उनके अलावा शाहिद अफरीदी, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, दिनेश चांदीमल और ऑइन मॉर्गन इस लीग में भाग लेंगे। इस लीग में 6 फ्रेंचाइजी- पंजाबी लीजेंड्स, पख्तून, बंगाल टाइगर्स, टीम श्रीलंका क्रिकेटस, मराठा अरेबियंस और केरला किंग्स होंगी।

इस सीजन में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। हर टीम 10 ओवर खेलेगी। इस तरह से मैच पूरे 90 मिनट का होगा। इस लीग के फाउंडर शाजि-उल-हक ने कहा, “टी20 क्रिकेट के आने के बाद से मैंने सोचा कि इसके अलावा भी कुछ हो सकता है जो हमारा स्पोर्ट दुनिया को दे सकता है। तभी मैंने इस बारे में अपनी टीम से बातचीत की। हमने सोचा कि क्रिकेट को दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्शन से बराबरी करने की जरूरत है। ये सभी स्पोर्ट्स 90 मिनट में ही खत्म हो जाते हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “हमें वक्त के साथ सुधार करने की जरूरत है और इस बात के महत्व को इससे बेहतर नहीं बताया जा सकता कि हम इस गेम से उन फैंस को जोड़ें जो अपने आपको गेम से जुड़ा हुआ महसूस करें। इसलिए अब हम कई महीनों की योजना के बाद दुनिया के सामने अपना सपना पेश कर रहे हैं।”