×

इंग्लैंड में अब स्टेडियम में नहीं जाएंगे फैंस; पीएम बोरिस जॉनसन ने रद्द की योजना

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने द ओवल और एजबेस्टन में दर्शकों को अनुमति दिए जाने की योजना को खारिज करने की पुष्टि की।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इंग्लैंड में दर्शकों को खेल प्रतियोगिताओं में स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी और सरकार ने 15 अगस्त तक स्टेडियमों को सीमित स्तर पर खोलने की योजना टाल दिया है।

दरअसल सरकार ने कुछ स्टेडियमों में प्रशंसकों के छोटे समूहों को घोड़ों की रेस, क्रिकेट और स्नूकर के लिए जाने की अनुमति दी थी लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने शुक्रवार को इसे रोक दिया।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि खेल टूर्नामेंटों में दर्शकों को शनिवार से प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते उत्तरी इंग्लैंड में और ग्रेटर मैनचेस्टर में सरकार ने शुक्रवार को पाबंदियां बढ़ा दीं।

स्काई स्पोर्ट्स ने जॉनसन के हवाले से कहा, “उन नंबरों के बढ़ने के साथ, हमारा आकलन है कि हमें उस चेन को तोड़ना चाहिए, ताकि वायरस को नियंत्रित किया जा सके। शनिवार, एक अगस्त को, आपको याद होगा कि हमने कई उच्च-जोखिम को फिर से खोलने की उम्मीद की थी जो बंद हो गए थे और आज मैं कह रहा हूं कि हम कम से कम एक पखवाड़े के लिए उन बदलावों को स्थगित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि 15 अगस्त तक सभी संपर्क वाली सेवाएं बंद रहनी चाहिए। इनडोर प्रदर्शन फिर से शुरू नहीं होंगे, खेल स्थलों और सम्मेलन केंद्रों में बड़े समारोहों नहीं होंगे और शादी, रिसेप्शन में 30 लोगों से ज्यादा की मौजूदगी की अनुमति नहीं होगी।”

संस्कृति सचिव ओलिवर डॉडन ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत निराशाजनक खबर है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम खेल टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दे सकते। मैं जानता हूं कि क्रिकेट, स्नूकर और घोड़ों की रेस के लिए स्टेडियम में दर्शकों के स्वागत के लिए काफी प्रयास किए गए थे। हम जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिये एक साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’’

trending this week