×

SRH vs GT: गुजरात ने हैदराबाद का किला भेदा, सिराज ने 4 बल्लेबाजों को किया गिरफ्तार

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला रहा है. मैच की लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

SRH vs GT Live: अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना विशेष स्थान बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद को आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है. गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया है.

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स की हवा निकाल दी. सिराज ने इस मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 शिकार किए. सिराज ने ट्रैविस हेड और और अभिषेक शर्मा दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों का शिकार किया.

SRH vs GT Live: गुजरात को लगा दूसरा झटका, बटलर लौटे पवेलियन

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका जोस बटलर के रूप में लगा है. बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.

SRH vs GT Live: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, गिल और सुदर्शन क्रीज पर

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर उतर गए हैं.

SRH vs GT Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को दिया 153 का लक्ष्य, सिराज ने किया कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 153 रन का टारगेट दिया है. मैच में गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए.

SRH vs GT Live: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, इशान किशन आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका इशान किशन के रूप में लगा है. किशन प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बने.

SRH vs GT Live: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, अभिषेक शर्मा आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा बड़ा झटका भी लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का दूसरा शिकार बने हैं.

SRH vs GT Live: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका, ट्रैविस हेड आउट

सनराइजर्स हैदराबद को पहा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका ट्रैविस हेड के रूप में लगा है. हेड मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं.

SRH vs GT Live: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा.

SRH vs GT Live: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.

SRH vs GT Live: गुजरात ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

trending this week