×

SRH vs PBKS: अभिषेक के तूफान में उड़ी पंजाब किंग्स, हैदराबाद ने किया रिकॉर्ड रन चेज

अभिषेक शर्मा के तूफान में पंजाब किंग्स की टीम हैदराबाद के मैदान पर उड़ते हुए नजर आई. अभिषेक ने तूफानी शतक ठोककर टीम को शानदार जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 12, 2025 11:18 PM IST

SRH Beat PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में आज ऐसा कमाल किया है. जिसकी उम्मीद फैंस को नहीं थी. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से गजब का तूफान मचाते हुए 246 रन का बड़ा स्कोर चेज कर लिया. हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह रन चेज कर लिया.

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में चौके-छक्के की बरसात होते हुए फैंस ने देखा. हैदराबाद की ओर से टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से गजब का तूफान मचाया और धमाकेदार शतक ठोका. अभिषेक ने अपनी कमाल की पारी के दमपर हैदराबाद को आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ी रन चेज करवा दिया.

हैदराबाद में आया अभिषेक का तूफान

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के नाम का गजब का तूफान फैंस को देखने को मिला. अभिषेक ने चुन-चुन कर पंजाब किंग्स के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली. उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त कोहराम मचाते हुए महज 55 गेंद पर 141 रन ठोक दिए. अपनी पारी में अभिषेक श्रमा ने 14 चौके और 10 दमदार छक्के लगाए.

अभिषेक आज पहली गेंद से आक्रमक रवैया अपनाते हुए नजर आए. 246 का टारगेट देखते हुए भी अभिषेक परेशान नजर नहीं आए. उनके सामने आज पंजाब का जो भी गेंदबाज आया उनसब की उन्होंने बराबर पिटाई की. अभिषेक की पारी ने हर किसी का मन मोह लिया. उनके शतक पूरा होते ही पंजाब किंग्स की टीम भी उनके लिए ताली बजाते हुए नजर आई.

TRENDING NOW

टीम को समर्पित की पारी

अभिषेक शर्मा का बल्ला इस मैच से पहले खामोश रहा था. ऐसे में आज उन्होंने बल्ले से दमदार वापसी करते हुए शानदार शतक ठोका. शतक लगाकर अभिषेक शर्मा ने खास अंदाज में जश्न भी मनाया. उन्होंने अपने इस शतक को टीम के नाम किया. अभिषेक ने एक व्हाइट पेज पर यह भी लिखा था कि यह ऑरेंज आर्मा के लिए. उन्होंने शतक पूरा कर उस पेपर को बाहर दिखाकर सेंचुरी का जश्न मनाया. अभिषेक और सनराइझर्स ने आज बता दिया कि वह अब इस लीग में फिर से कमबैक कर चुके हैं ऐसे में अब सभी टीमों को उनसे सावधान रहना होगा.