×

LIVE BLOG

SRH VS RR IPL 2024: राजस्थान को हराकर SRH फाइनल में पहुंचा

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live Score in Hindi: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

SRH VS RR
(Image credit- IPL/BCCI)

SRH VS RR Live Score IPL 2024 match scorecard Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Match today in Hindi: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए. राजस्थान के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य है.

SRH VS RR Live Score IPL 2024: राजस्थान को हराकर SRH फाइनल में पहुंचा
SRH VS RR Live Score IPL 2024: नटराजन ने दिया 7वां झटका

रोवमैन पावेल के रुप में राजस्थान को लगा 7वां झटका. अभिषेक शर्मा ने पकड़ा कैच. टी नटराजन के हाथ लगी पहली सफलता.

SRH VS RR Live Score IPL 2024: आधी टीम आउट

इम्पैक्ट प्लेयर शाहबाज ने कमाल कर दिया है. अपने तीसरे ओवर में 2 बड़े शिकार कर लिए हैं. संजू सैमसन को पहली गेंद पर आउट करने के बाद ओवर की 5वीं गेंद पर अश्विन को डक पर चलता कर दिया है. राजस्थान की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.

SRH VS RR Live Score IPL 2024: शाहबाज के हाथ लगा दूसरा विकेट

रियान पराग ने तोड़ दी है उम्मीदें. शाहबाज अहमद ने 6 रन के स्कोर पर भेजा पवेलियन. राजस्थान ने 79 रन पर अपना चौथा विकेट खो दिया है.

SRH VS RR Live Score IPL 2024: अभिषेक ने संजू का किया शिकार

कप्तान संजू 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं. अभिषेक शर्मा के हाथ लगी बहुत बड़ी सफलता. बड़ा शॉट मारने के चक्कर में संजू सैमसन ने मारक्रम को कैच थमा दिया. इस तरह राजस्थान को लग चुका है तीसरा झटका.

SRH VS RR Live Score IPL 2024: राजस्थान को लगा दूसरा झटका

शाहबाज अहमद ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के रुप में बड़ा शिकार कर लिया है. जायसवाल अर्धशतक से 8 रन दूर रह गए. राजस्थान को लगा दूसरा बड़ा झटका.

SRH VS RR Live Score IPL 2024: उनादकट का शानदार आगाज

जयदेव उनादकट ने अपने पहले ओवर में दिए सिर्फ 5 रन, 7 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान रॉयल्स- 56/1. जायसवाल 35 और संजू सैमसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से जीत के लिए राजस्थान को 78 गेंदों पर 120 रनों की दरकार.

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 रन के पार

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. पावरप्ले के आखिरी ओवर में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की. भुवनेश्वर कुमार के ओवर में बने 19 रन. छह ओवर में राजस्थान- 51/1

पांच ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 32/1

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट पर 32 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 14 रन और संजू सैमसन 06 रन बनाकर नाबाद हैं.

राजस्थान का पहला विकेट गिरा, कोहलर कैडमोर आउट

कोहलर कैडमोर 10 रन की पारी खेलकर आउट. 24 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा है. पैट कमिंस ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई है. चार ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट पर 24 रन बनाए हैं.

राजस्थान की धीमी शुरुआत

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने धीमी शुरुआत की है. तीन ओवर में 19 रन बनाए हैं.

हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 176 रन का लक्ष्य

हैदराबाद ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा है. हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए. आखिरी बॉल पर जयदेव उनादकट रन आउट हुए.

हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा, शाहबाज अहमद आउट

आवेश खान को मिली तीसरी सफलता, शाहबाज अहमद 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए. हैदराबाद ने 170 रन के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है.

हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, हेनरिक क्लासेन आउट

हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, हेनरिक क्लासेन 34 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. संदीप शर्मा को मैच में दूसरी सफलता मिली है.

हेनरिक क्लासेन का अर्धशतक

हेनरिक क्लासेन का अर्धशतक, उन्होंने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस सीजन यह उनका चौथा अर्धशतक है.

आवेश खान ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए

आवेश खान ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए, अब्दुल समद को किया बोल्ड. 120 रन के स्कोर पर हैदराबाद के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. 14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर- 120/6

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, नीतीश रेड्डी आउट

आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स को एक और सफलता दिलाई है. नीतीश रेड्डी (05) को भेजा पवेलियन. चहल ने लपका तीसरा कैच, 120 रन के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. ट्रेविस हेड आउट

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. ट्रेविस हेड 28 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर संदीप शर्मा का शिकार बने. 10 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 99 रन बनाए हैं. क्लासेन का साथ देन नीतीश रेड्डी अब क्रीज पर उतरे हैं.

छह ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 68/3

पावरप्ले खत्म. छह ओवर में हैदराबाद ने तीन विकेट पर 68 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड 16 रन और हेनरिक क्लासेन 01 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

हैदराबाद ने तीसरा विकेट गंवाया, ट्रेंट बोल्ट को तीसरी सफलता

हैदराबाद ने एडन मारक्रम के रुप में तीसरा विकेट गंवाया. ट्रेंट बोल्ट को मिली तीसरी सफलता, युजवेंद्र चहल ने लपका दूसरा कैच. 57 रन के स्कोर पर हैदराबाद के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

हैदराबाद ने दूसरा विकेट गंवाया, राहुल त्रिपाठी आउट

राहुल त्रिपाठी 15 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट. ट्रेंट बोल्ट को मिली दूसरी सफलता, युजवेंद्र चहल ने लपका आसान कैच. 55 रन (4.3 ओवर) के स्कोर पर हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा है.

हैदराबाद का स्कोर 50 रन के पार

राहुल त्रिपाठी ने विस्फोटक अंदाज में अपनी पारी की शुरूआत की है. 4.1 ओवर में हैदराबाद ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. राहुल त्रिपाठी 13 गेंद में 33 रन बना चुके हैं. ट्रेविस हेड (06 रन) दूसरे छोर पर मौजूद हैं.

हैदराबाद ने पहले ओवर में गंवाया विकेट, अभिषेक शर्मा आउट

ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर पहले ओवर में सफलता दिलाई है. पहले ओवर की आखिरी बॉल पर अभिषेक शर्मा को बनाया शिकार. अभिषेक शर्मा ने 12 रन की पारी खेली. पहले ओवर में हैदराबाद का स्कोर- 13/1.

हैदराबाद की पारी की शुरुआत

हैदराबाद की पारी की शुरुआत करने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतरे. राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: शिमरन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज अहमद

राजस्थान ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एडन मारक्रम की वापसी हुई है.

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में आज हैदराबाद और राजस्थान की टक्कर

IPL 2024 के दूसरे क्वॉलिफायर मे आज सनराजइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम का आमना-सामना होगा. इस मैच की विजेता 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

trending this week