×

अगर भारत नहीं कर सका मेजबानी तो श्रीलंका या यूएई में होगा 2021 टी20 विश्व कप

भारत कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला तीसरा देश है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 13, 2020 9:34 AM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव या किसी अन्य कारण की भारत अगर अगले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) की मेजबानी नहीं कर पाता है तो श्रीलंका या यूएई में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इन दो देशों को भारत के बैकअप के तौर पर रखा है।

हालांकि अभी टूर्नामेंट के लिए पूरा एक साल बाकी है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में टूर्नामेंट नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को पुरूष टी20 विश्व कप 2021 में बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा गया है।’’

आईसीसी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि टी20 विश्व कप 2021 भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बैक वेन्यू मानक प्रोटोकॉल के अनुसार ही तय होता है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार इसका अतिरिक्त महत्व है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘कोरोना महामारी से भारत तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। वहां अब तक 20 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 45,000 से अधिक मौते हो चुकी हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल यूएई में कराना पड़ रहा है। घरेलू सीजन के लिए भी अस्थायी योजना बनाई गई है।’’

TRENDING NOW

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अभी कोई भी इस मसले पर बोलने के लिये तैयार नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट में अभी काफी समय है।