×

Asia Cup 2022: श्रीलंका का डंका, पाकिस्तान को पस्त कर 8 साल बाद बना एशिया का किंग

श्रीलंका ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 12, 2022 2:25 AM IST

श्रीलंका ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले लंका ने 2014 में एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका का आगाज खराब रहा लेकिन भानुका राजपक्षा ने नाबाद 71 रन बनाकर श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 6 विकेट पर 170 रन तक पहुंचाया।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरूआत में सही साबित होता लग रहा था लेकिन राजपक्षा ने आखिरी चार ओवर में 50 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147  रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 55 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने 4 और वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए। बता दें, यूएई में लक्ष्य का पीछा करते हुए नवंबर 2015 के बाद से यह पाकिस्तान की पहली हार है।

सर्वाधिक एशिया कप खिताब:

7 – भारत
6 – श्रीलंका
2 – पाकिस्तान

एशिया कप में सर्वाधिक जीत

40 – श्रीलंका*
39 – भारत
31 – पाकिस्तान
10 – बांग्लादेश

नसीम शाह ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हारिस रऊफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये । दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी लेकिन इसके बाद राजपक्षा ने संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए अपने कैरियर का बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

स्पिनर शादाब खान ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। राजपक्षा ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 और वानिंदु हसरंगा ने 21 गेंद में 36 रन बनाये । दोनों ने 58 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जबकि एक समय पर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था। चामिका करूणारत्ने के साथ राजपक्षा ने 54 रन जोड़े और श्रीलंका को 160 के पार ले गए ।

TRENDING NOW

पाकिस्तान के 19 वर्ष के तेज गेंदबाज शाह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कुसल मेंडिस को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया । धनंजय डिसिल्वा (21 गेंद में 28 रन) ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। पाथुम निसांका (आठ) को रऊफ ने पवेलियन भेजा जबकि धनुष्का गुणतिलका (एक) उनकी बेहतरीन आउटस्विंगर का शिकार हुए ।