×

...तो क्‍या पाकिस्‍तान नहीं बल्कि श्रीलंका करेगा एशिया कप की मेजबानी ?

तय कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप 2020 का आयोजन सितंबर के महीने में होना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 10, 2020 12:51 PM IST

एशिया कप 2020 (Asia Cup 2020) का आयोजन अपने तय समयानुसार सितंबर में होना है, जिसकी मेजबानी इस बार पाकिस्‍तान को करनी है. भारतीय टीम पाकिस्‍तान में जाकर खेलेगी नहीं. ऐसे में विकल्‍प यही है कि पाकिस्‍तान इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करे. एशिया क्रिकेट परिसंघ (ACC) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में सोमवार को SLC के अध्‍यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस बात पर सहमत है कि श्रीलंका इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी करे.

सिलोन टुडे ने सिल्वा के हवाले से कहा, ” हमने पीसीबी से इस मामले पर बातचीत की और वो इस बात से सहमत हो गए कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम इसकी मेजबानी करें. एसीसी की ऑन लाइन मीटिंग हुई और उन्होंने हमें टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हरी झंडी दे दी.”

इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने किया. बैठक में इस साल पाकिस्तान में प्रस्तावित एशिया कप के भविष्य पर चर्चा की गई, हालांकि अंतिम फैसला नहीं लिया गया.

एसीसी ने अपने बयान में कहा, ” इस बैठक में अहम मुद्दे एसीसी के इवेंट्स थे. बोर्ड ने खासकर एशिया कप-2020 को लेकर चर्चा की. कोविड-19 के प्रभाव और स्थिति को देखते हुए संभावित जगहों पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि अंतिम फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा.”

TRENDING NOW

“बोर्ड ने साथ ही चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में एसीसी की हिस्सेदारी को लेकर भी चर्चा की. बोर्ड ने एसीसी द्वारा की गई पहल को लेकर संतुष्टि जताई.”