×

न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ ऐलान, मिस्ट्री स्पिनर की हुई वापसी

न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. श्रीलंका की टीम ने मिस्ट्री स्पिनर हसरंगा की वापसी हुई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Dec 23, 2024, 07:56 PM (IST)
Edited: Dec 23, 2024, 07:56 PM (IST)

Sri Lanka ODI Squad for NZ Tour: लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की वनडे टीम में लौट आए हैं. यह सीरीज 5 जनवरी से वेलिंगटन में शुरू होगी.

श्रीलंका तीन टी20 और इतने ही वनडे के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इसके बाद वह जनवरी के आखिर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी.

नवंबर में चोटिल हुए थे हसरंगा

नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर रहने के बाद हसरंगा वनडे टीम में लौट आए हैं. इस बीच, इस दौरे के लिए टी20 टीम से बाहर किए गए डुनिथ वेलालेज ने 50 ओवर के प्रारूप में अपनी जगह बरकरार रखी है.

टीम ने पिछले महीने की टीम में चार बदलाव किए हैं, जिसमें दुशान हेमंथा, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मदुशंका को बाहर रखा गया है. उल्लेखनीय रूप से, 2023 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वनडे में वापसी करने वाले परेरा को खेलने का मौका नहीं मिला. पिछली सीरीज में हसरंगा की जगह लेने वाले हेमंथा को भी बाहर रखा गया है.

हसरंगा के अलावा, श्रीलंका ने बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो को शामिल किया है, जिन्होंने 2023 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और पांच वनडे खेले हैं, और तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा, जो आखिरी बार मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. टीम में 50 ओवर के मैचों के लिए अनकैप्ड मीडियम पेसर ईशान मलिंगा को भी शामिल किया गया है.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे टीम

चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरु कुमारा, ईशान मलिंगा.