×

बांग्‍लादेश को हरा श्रीलंका ने तीन साल आठ महीने बाद अपने घर में जीती वनडे सीरीज

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Jul 29, 2019, 12:11 AM (IST)
Edited: Jul 29, 2019, 12:22 AM (IST)

श्रीलंका ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका की अपने घर में पिछले 44 महीनों में यह पहली सीरीज जीत है। श्रीलंका ने सीरीज का पहला मैच 91 रनों से जीता था।

पढ़ें:- कतर टी10 क्रिकेट लीग के ब्रांड एंबेसडर बने शाहिद आफरीदी

श्रीलंका की टीम ने अपने घर में आखिरी वनडे सीरीज नवंबर 2015 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जीती थी। उस वक्‍त श्रीलंका ने सीरीज को 3-0 से क्‍लीनस्‍वीप किया था।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 82, एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52, कुसल मेंडिस ने नाबाद 41, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15 और कुसल परेरा ने 30 रन बनाए।

पढ़ें:- एशेज में नजरअंदाज हुए कंगारू खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्‍ब को मिला बड़ा करार

TRENDING NOW

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। इससे पहले, बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के नाबाद 98 रनों की मदद से आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाए थे। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप, इसुरु उदाना और अकिला धनंजय ने दो-दो विकेट लिए।