×

एशेज में नजरअंदाज हुए कंगारू खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्‍ब को मिला बड़ा करार

हैंड्सकॉम्ब ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 16 टेस्ट और 22 वनडे मैच खेले हैं। 

Peter Handscomb @ Getty Image

Peter Handscomb (File Photo) @ Getty Image

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब इस सीजन के लिए इंग्लिश क्लब डरहम से जुड़ गए हैं। बीबीसी के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में न चुने जाने वाले 28 वर्षीय हैंड्सकॉम्ब इंग्लिश क्लब के लिए सभी प्रारूपों में खेलेंगे।

पढ़ें:- टेस्‍ट कप्‍तानी से सरफराज अहमद की छुट्टी लगभग तय

डरहम के निदेशक मार्कस नॉर्थ ने कहा, “हम डरहम में बाकी बचे सीजन के लिए हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं। पीटर को सभी फाॅर्मेट में खेलने के लिए जाना जाता है और हमें उनका स्वागत करके खुशी महसूस हो रहा है।”

पढ़ें:- केंद्र सरकार ने ‘खेल रत्‍न अवार्ड’ के लिए खारिज किया हरभजन सिंह का नामांकन

शॉर्न मार्श के चोटिल होने पर हैंड्सकॉम्ब को इस महीने इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने सेमीफाइनल में मेजबान टीम के लिए 12 गेंदों पर केवल चार रन बनाए थे। हैंड्सकॉम्ब ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 16 टेस्ट और 22 वनडे मैच खेले हैं।

trending this week