×

गॉल टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका 126 पर सिमटी, श्रीलंका के पास 272 रन की बढ़त

श्रीलंका की ओर से पहली पारी में दिलरुवान परेरा ने 4 विकेट झटके।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 13, 2018 5:41 PM IST

दिलरुवान परेरा (46/4), सुरंगा लकमल (21/3) और रंगना हेराथ (39/2) की शानदार गेंदबाजी के बूते श्रीलंका ने पहले टेस्‍ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 126 रन पर समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ चार बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसि‍स ने सबसे अधिक 49 रन की पारी खेली। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स पर श्रीलंका ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 111 रन बना लिए थे। एंजेलो मैथ्‍यूज 14 रन पर नाबाद हैं जबकि रोशन सिल्‍वा 10 रन पर खेल रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-praises-hima-das-performance-in-world-under-20-championship-726207″][/link-to-post]

श्रीलंका की कुल बढ़त 272 रन की हो गई है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। श्रीलंका ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम का विकेट खो दिया था। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत नाइट वॉचमैन केशव महाराज और डीन एल्गर ने की। दिन का पहला विकेट श्रीलंका के सीनियर स्पिनर रंगना हेराथ ने लिया। हेराथ ने केशव महाराज को एलबीडल्यू आउट तक दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया।

TRENDING NOW

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला (15) भी कुछ खास नहीं कर सके और परेरा के ओवर में कैच आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगा चुके टेम्बा बेमुआ 17 रन बनाकर लक्षण संदकन का शिकार बने। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को परेरे ने बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा।