×

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में मिली जीत , विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

इस सीरीज से टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में बड़ा बदलाव हुआ है. श्रीलंका इस सीरीज के जीत के बाद पाकिस्तान से आगे निकल गई है और टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे नंबर पर पहुंच गई है .

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - April 4, 2024 1:11 PM IST

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए 2 मैचों के टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 – 0 से सीरीज हरा दी है जिसके वजह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका के अंकतालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रन से हराया था वही दूसरे टेस्ट मैच में भी एकतरफा जीत हासिल की और मुकाबला 192 रन से जीत गई.

इस सीरीज से टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में बड़ा बदलाव हुआ है. श्रीलंका इस सीरीज के जीत के बाद पाकिस्तान से आगे निकल गई है और टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे नंबर पर पहुंच गई है . बांग्लादेश की बात करे तो वो टेस्ट चैंपियनशिप में 8 वें नंबर पर बनी हुई है.

कैसी है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका के अकंतालिका में टीमों की दशा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में पहले नंबर पर भारतीय टीम बनी हुई है तो वही दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है . टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए टॉप की दो टीम क्वालीफाई कर सकती है. न्यूजीलैंड की टीम इस अंकतालिका में तीसरे नंबर पर बनी है वही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका की टीम ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है और वो पाकिस्तान को पीछे छोड़ कर चौथे नंबर पर आ गई है. पाकिस्तान की टीम टेस्ट चैंपियनशिप में पांचवे नंबर पर आ गई है तो वही छठवें पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है. दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में 7 वें नंबर पर तो वही श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश की टीम 8 वें पायदान पर बनी हुई है. इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका के अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर इंग्लैंड की टीम है .

TRENDING NOW

श्रीलंका को मिली दोंनो मैचों में जीत

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2 – 0 से जीत मिली है. इसके पहले खेले गए वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली थी तो वही टी20 सीरीज में श्रीलंका की टीम ने जीत हासिल की थी. टेस्ट सीरीज में मिली जीत से श्रींलका की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में फायदा हुआ है और टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है.