×

श्रीलंकाई क्रिकेटर्स ने गाए बॉलीवुड गाने, कपिल देव भी रह गए हैरान

इस समारोह में 2016 और 2017 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, अंपायर्स और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - November 1, 2017 2:54 PM IST

 © Getty Images
© Getty Images

हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2017 का आयोजन किया गया। कोलंबो में आयोजित किए गए इस अवॉर्ड शो में सभी श्रीलंकाई क्रिकेटर्स शामिल हुए। श्रीलंका बोर्ड ने इस शो का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दुसामंथ चमीरा, मिलिंदा सिरिवर्धना, कुसल सिल्वा, नुवान कुलाशेखरा स्टेज पर गाना गाते नजर आ रहे हैं।

शुरुआत तो वे श्रीलंकाई गानों से करते हैं लेकिन बाद में बॉलीवुड गानों को गाना शुरू करते हैं। ये खिलाड़ी आमिर खान-सलमान खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का गाना ‘पहला नशा’ गाते हैं। जिस अंदाज में उन्होंने इस गाने को गाया वहां मौजूदा पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव चकित रह जाते हैं। बाद में इस मंडली को पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ज्वाइन करते हैं और अपने अंदाज में गाना गाते हैं।

वैसे दिलचस्प बात ये है कि श्रीलंका के सभी क्रिकेटर्स गजब के सिंगर्स है, ये उनकी संगीत की समझ, सुर और लय से पता चलता है। लेकिन इनमें सबसे बढ़िया सिंगर्स जो हमें लगे वो हैं दिलशान। दिलशान एक गजब के ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अपने एक दशक से भी ज्यादा के लंबे करियर में श्रीलंका टीम को बड़े मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

TRENDING NOW

इस समारोह में 2016 और 2017 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, अंपायर्स और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कुसल मेंडिस को बेस्ट टेस्ट बैट्समैन नामित किया गया वहीं बेस्ट टेस्ट बॉलर का अवॉर्ड रंगना हेराथ को दिया गया। दिलरुवान परेरा को बेस्ट ऑलराउंडर का अवॉर्ड दिया गया। कुसल मेंडिस और सुरंगा लकमल को क्रमशः बेस्ट वनडे ऑलराउंडर और बेस्ट वनडे गेंदबाज नामित किया गया। असेला गुणात्ने को बेस्ट टी20 बैट्समेन का पुरस्कार दिया गया और लसिथ मलिंगा को बेस्ट टी20 गेंदबाज बताया गया।