×

SL vs AUS: एक जीत से झूम उठा पूरा श्रीलंका, मुश्किल समय में उदास चेहरों पर बिखरी मुस्कान

सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई फैंस के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 12, 2022 2:43 PM IST

मेजबान श्रीलंका ने 3 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि ये जीत श्रीलंका को सीरीज में 1-2 की हार से तो नहीं बचा सकी लेकिन इस जीत ने संकट से जूझ रहे श्रीलंकाई क्रिकेट फैन्स को जश्न मनाने का एक बेहतरीन मौका दे दिया। श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इस जीत ने फैंस के चेहरों पर लंबे समय बाद मुस्कान बिखेरने का काम किया। सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई फैंस के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती है।

श्रीलंका की इस जीत से पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी अपने जज्बातों को रोक नहीं सके और दोनों हाथ उठाकर जीत का जश्न मनाते नजर आए।

T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 19.5 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दशुन शनाका ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली।