×

आरसीबी की जीत की जश्न में मातम, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में चार की मौत

आरसीबी के फैंस टीम के सम्मान समारोह के लिए जमा हुए थे. स्टेडियम की गेट के पास यह हादसा हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 4, 2025 8:08 PM IST

Bengaluru Stampade: आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया जब जश्न में शामिल होने के लिये चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों के उमड़ने से मची भगदड़ में कम से कम चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हालांकि स्टेडियम के भीतर जारी रहा.

टीम की एक झलक पाने के लिये स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी । इसके लिये हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा. ये प्रशंसक स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर ही भगदड़ का शिकार हो गए. गंभीर रूप से घायलों का इलाज वैदेही अस्पताल और बोवरिंग अस्पताल में चल रहा है और मृतकों की संख्या बढने की आशंका है.

उप मुख्यमंत्री डी के शिवाकुमार ने कहा ,‘‘ भीड़ अनियंत्रित हो गई और पुलिस के लिये मुश्किल हो गया था जिससे हमें जुलूस रोकना पड़ा .

आईपीएल जीत के जश्न की बेहतर योजना बनाई जानी चाहिये थी: बीसीसीआई

बीसीसीआई ने कहा कि आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न की बेहतर योजना बनाई जानी चाहिये थी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, इस स्तर के जीत के जश्न के आयोजन के लिये पर्याप्त एहतियात बरती जानी चाहिये थे और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना था, कहीं न कहीं तो कोई चूक हुई है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ सम्मान समारोह

चिन्नास्वामी स्टेडियम के भीतर हालांकि खिलाड़ियों का सम्मान समारोह जारी रहा जिसमें खिलाड़ियों ने भाषण दिये , संगीज बजा और आतिशबाजी भी हुई. विराट कोहली ने कहा, यह आप सभी के लिये है , प्रशंसकों के लिये और इस शानदार शहर के लिये , उन लोगों के लिये जिन्होंने कठिन समय में भी आरसीबी का साथ दिया । मैने दुनिया में किसी भी टीम के ऐसे प्रशंसक नहीं देखे हैं.

बेंगलुरु में आरसीबी टीम का जोरदार स्वागत

इससे पहले टीम बुधवार दोपहर जब यहां पहुंची तो हवाई अड्डे के बाहर सड़क पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में खड़े प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया. प्रशंसक विराट कोहली के साथ टीम के खिलाड़ियों की एक एक झलक पाने के लिए सड़कों पर कतार में खड़े थे। यही हाल चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भी दिखा जहां प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम का राज्य के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता था. पाटीदार ने सम्मान समारोह में कहा, आप सभी इस ट्रॉफी के हकदार है, हम सभी आपसे प्यार करते हैं.

बेंगलुरू में त्रासदी से पहले के माहौल ने पिछले साल जुलाई में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के ऐतिहासिक स्वागत की याद दिला दी । उस समय भी प्रशंसकों का सैलाब सड़कों पर उमड़ा था लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इससे पहले बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर जारी बयान में कहा था कि विधान सौध से स्टेडियम तक बहुप्रतीक्षित खुली छत वाली बस परेड यातायात संबंधी परेशानियों के कारण नहीं हो सकती है लेकिन बाद में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी अनुमति दे दी थी.दर्शकों के अनियंत्रित होने के कारण हालांकि यह परेड नहीं कराई गई. शहर में बारिश के मौसम ने भी अधिकारियों को ऐसा निर्णय लेने के लिए मजबूर किया होगा। इसके साथ ही आरसीबी की जीत के बाद कल रात भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों और वीडियो में कोहली को ट्रॉफी पकड़े हुए और टीम के बस मार्ग पर खड़े हजारों प्रशंसकों को सुखद आश्चर्य से देखते हुए देखा जा सकता है. प्रशंसक टीम के काफिले की ओर खुशी से हाथ हिला रहे थे.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा