×

'आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकते'

चेन्नई सुपर किंग्स से कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने बैंगलोर के खिलाफ हार के बावजूद कप्तान का समर्थन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 22, 2019 3:01 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के 19वें ओवर में दूसरे छोर पर ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज की मौजूदगी के बाद भी तीन बार एक रन लेने से मना किया लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कोच ने कहा कि वह अंतिम ओवरों में अपने कप्तान की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकते।

चेन्नई को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 36 रन चाहिए थे लेकिन नवदीप सैनी के 19वें ओवर में धोनी ने तीन बार एक रन के लिए दौड़ने से मना कर दिया। इस ओवर में सिर्फ 10 रन बने जिसमें नो बाल पर छक्का शामिल था। आखिरी ओवर में टीम को 26 रन चाहिए थे और धोनी ने उमेश यादव की पहली पांच गेंद पर 24 रन बना लिए लेकिन अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए जिससे आरसीबी ने इस मैच को एक रन से जीत लिया।

ये भी पढ़ें: “टीम इंडिया को ये विश्व कप जिता सकते हैं ‘कैप्टन कूल’ और किंग कोहली”

फ्लेमिंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘धोनी चीजों का आंकलन इतने सटीक तरीके से करते है कि अंतिम के ओवरों में आप उनकी मंशा पर सवाल नहीं उठा सकते। हां, ब्रावो के पास भी बड़े शॉट खेलने की क्षमता है लेकिन धोनी को लगा कि वो इस तरह से मैच जीता देंगे। मै हर समय उनका समर्थन करूंगा।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने से पहले भी ऐसा (सफलता पूर्वक लक्ष्य का पीछा) कई बार किया है, आज (रविवार) भी वो हमें जीत के इतने करीब ले गए इसलिए मैं उनकी मंशा पर कभी सवाल नहीं करूंगा।’’